रूस के सुदूर पूर्वी इलाके कमचाट्का प्रायद्वीप में शुक्रवार तड़के तेज भूकंप के झटकों से जमीन कांप उठी।
अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, पेट्रोपावलोव्स्क-कमचाट्स्की क्षेत्र में आए इस भूकंप की तीव्रता 7.8 मापी गई और इसका केंद्र केवल 10 किलोमीटर की गहराई में था।
आफ्टरशॉक्स का सिलसिला
मुख्य झटकों के बाद लगातार आफ्टरशॉक्स भी महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता 5.8 तक दर्ज की गई। स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है और प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है।
संभावित नुकसान की जांच
फिलहाल किसी बड़े नुकसान या जनहानि की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन राहत एवं बचाव दल सक्रिय कर दिए गए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इतनी कम गहराई में आए भूकंप का प्रभाव अधिक हो सकता है।