केदारनाथ धाम में सुबह-सुबह बड़ा हादसा, पायलट और एक बच्चा समेत 7 की मौत

Neelam
By Neelam
2 Min Read

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड क्षेत्र में एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है। रविवार सुबह-सुबह केदारनाथ रूट पर हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया।  हेलिकॉप्टर में पायलट सहित कुल 7 लोग सवार थे। इस हादसे में 7 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है।हादसा खराब मौसम के कारण हुआ है। घटना के बाद एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई है।

जानकारी के मुताबिक आर्यन कंपनी का हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है। गौरीकुंड और त्रिजुगीनारायण के बीच यह हादसा हुआ है। घटना सुबह 5.30 बजे की बताई जा रही है। वहीं इस हादसे को लेकर उत्तराखंड एडीजी लॉ एंड ऑर्डर डॉ. वी मुरुगेशन ने जानकारी देते हुए बताया कि देहरादून से केदारनाथ जा रहा हेलिकॉप्टर गौरीकुंड में लापता हो गया।

सात जून को हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

इससे पहले, सात जून को केदारघाटी के बडासू हेलिपैड से केदारनाथ के लिए टेकऑफ करते समय हेलिकॉप्टर में तकनीकी खामी आने पर पायटल ने रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर इमरजेंसी लैंडिंग करा दी। इस दौरान पायलट के पीठ में चोट आई। हेलिकॉप्टर में सवार सभी पांच यात्री सुरक्षित थे। पायलट को अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

आठ मई को हेलिकॉप्टर क्रैश में हुई थी छह लोगों के मौत

चारधाम यात्रा के दौरान यात्री परेशानी से बचने और चढ़ाई न करने के लिए हेलीकॉप्टर का उपयोग करते हैं। हाल के दिनों में केदारनाथ में ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इससे पहले, उत्तरकाशी जिले में आठ मई की सुबह एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। इस हादसे में पायलट समेत छह लोगों के मौत हो गई थी। जबकि एक घायल को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया था। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन के साथ ही आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची।

Share This Article