जमशेदपुर। पंचायत चुनाव 2022 के तीसरे चरण में जिला परिषद की 7 सीटों के लिए गुरुवार को 7 लोगों ने नामांकन किए। इनमें से कई प्रत्याशी गाजे-बाजे और जुलूस के साथ नामांकन के लिए डीसी ऑफिस पहुंचे तथा उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी सह एडीसी सौरभ कुमार सिन्हा के पास पहुंचकर नामजदगी के पर्चे भरे। जिला परिषद क्षेत्र संख्या एक बोड़ाम से हेमलता महतो, अंबा क्षेत्र संख्या 2 से देबूलाल सहिस, पोटका 11 से हिरणमय दास, विमल कुमार महतो और करुणामय मंडल पोटका क्षेत्र संख्या 13 से सुभद्रा सरदार और क्षेत्र संख्या 14 से चांदमुनी माहली ने नामांकन किये। 3 दिन बीतने के बावजूद अभी तक जिला परिषद क्षेत्र संख्या तीन पटमदा से किसी ने नामांकन नहीं किया है जबकि बोड़ाम क्षेत्र संख्या 1 (महिला अन्य) क्षेत्र का आज खाता खुला।

