डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: मंगलवार सुबह बड़ौत के श्री दिगंबर जैन डिग्री कॉलेज के मैदान में भगवान आदिनाथ के निर्वाण लड्डू पर्व के मौके पर एक बड़ा हादसा हो गया। 65 फीट ऊंचा अस्थायी मंच गिरने से सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई और करीब 75 लोग घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब मोक्ष कल्याणक निर्वाण महोत्सव के तहत भगवान आदिनाथ के अभिषेक कार्यक्रम के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी थी।
अस्थायी सीढ़ियां बनी हादसे की वजह
मान स्तंभ परिसर में बने अस्थायी मंच की लकड़ी की सीढ़ियां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ का भार सहन नहीं कर सकीं और टूट गईं। इससे मंच गिर गया और वहां मौजूद करीब 80 लोग घायल हो गए।
प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
एडीएम पंकज वर्मा ने हादसे में अब तक सात लोगों की मौत की पुष्टि की है। एसडीएम मनीष कुमार ने कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और घायलों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने जताई संवेदना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए घायलों को जल्द अस्पताल पहुंचाने और समुचित इलाज के निर्देश दिए। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की।
आपातकालीन व्यवस्था में लापरवाही
घटना के बाद घायल श्रद्धालुओं को समय पर चिकित्सा सुविधा नहीं मिल सकी। एंबुलेंस की कमी के कारण घायलों को ई-रिक्शा के जरिए अस्पताल पहुंचाना पड़ा। कई घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
प्रशासन और आयोजकों पर सवाल
हादसे के बाद श्रद्धालुओं में नाराजगी देखी गई। लोगों का कहना है कि आयोजन के दौरान सुरक्षा उपायों और आपदा प्रबंधन की भारी कमी थी। श्रद्धालुओं ने सवाल उठाया कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी के बावजूद आपातकालीन सुविधाएं क्यों नहीं थीं।
पुलिस ने संभाला मोर्चा
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ौत कोतवाली इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। भगदड़ पर काबू पाने के बाद घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
न्याय की मांग
हादसे से गुस्साए श्रद्धालुओं ने प्रशासन और आयोजकों पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था में भारी चूक के कारण यह दुर्घटना हुई। प्रशासन ने इस मामले की गहन जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया है।