HomeधनबादDhanbadDhanbad: धनबाद में आयोजित एडवांस पोट्रेट फोटोग्राफी लाइटिंग वर्कशॉप में 75 फोटोग्राफरों...

Dhanbad: धनबाद में आयोजित एडवांस पोट्रेट फोटोग्राफी लाइटिंग वर्कशॉप में 75 फोटोग्राफरों ने सीखी एडवांस्ड तकनीक

मिरर मीडिया, डिजिटल डेस्क : Dhanbad धनबाद डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर्स ट्रेड एसोसिएशन एवं झारखंड फोटोग्राफर एसोसिएशन सेंट्रल के सहयोग से फुजी फिल्म के द्वारा एडवांस पोट्रेट फोटोग्राफी लाइटिंग वर्कशॉप का आयोजन होटल हाईवे इन, श्रीपुरम, गोविंदपुर रोड, धनबाद में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मेंटर आराग्या चटर्जी को अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह एवं सुमंत सिंह (सेल्स) को सुभाष सरावगी ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

इस वर्कशॉप में धनबाद के 75 फोटोग्राफर ने हिस्सा लिया। वर्कशॉप में मेंटर आराग्या चटर्जी ने पोट्रेट फोटोग्राफी लाइटिंग के विषय में विस्तृत जानकारी दी। अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने सभी फोटोग्राफरों का अभिवादन करते हुए उन्होंने कहा कि आज के इस आधुनिक मीडिया युग में एक तस्वीर ही कई वाक्या बयान करती है। यह वर्कशॉप सभी फोटोग्राफर की कार्य क्षमता को बढ़ाने में लाभदायक सिद्ध होगी।

(रिपोर्ट: धनबाद संवाददाता)

  • खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।
Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular