रामगढ़- बीएफसीएल में राष्ट्रभक्ति के रंग में रंगा 77वां गणतंत्र दिवस समारोह

KK Sagar
2 Min Read

रामगढ़। बिहार फाउंड्री एंड कास्टिंग्स लिमिटेड (बीएफसीएल) परिसर में 26 जनवरी को 77वां गणतंत्र दिवस समारोह पूरे जोश, अनुशासन और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। समारोह में तिरंगे की शान और राष्ट्रभक्ति की भावना साफ झलकती रही।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएफसीएल के वाइस प्रेसिडेंट (जीएफए) अनंत शंकर सेठ रहे। उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और ध्वजारोहण के उपरांत अपने संबोधन में कहा कि बीएफसीएल राष्ट्र की प्रगति के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि अनुशासन ही किसी संगठन और राष्ट्र दोनों की असली ताकत है, जबकि कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण से ही किसी भी संस्थान की पहचान बनती है।

समारोह का संचालन चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर राम प्रसाद यादव ने किया। इस दौरान एसआईएस एवं टेकनों प्लाटून द्वारा प्रस्तुत सेरेमोनियल परेड कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही। एसआईएस प्लाटून का नेतृत्व नवीन कुमार ने किया, जबकि टेकनों प्लाटून का नेतृत्व जयदीप पांडेय ने किया।

इस अवसर पर ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सुरक्षा कर्मियों को सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त कर कर्मियों में नया उत्साह और गर्व का भाव देखने को मिला।

समारोह एकता, अनुशासन और राष्ट्रसेवा के संकल्प के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जितेंद्र द्विवेदी (सीनियर जीएम), आभास लुहारुवाला (डीजीएम), राकेश गुप्ता (सीनियर जीएम) सहित कंपनी के वरीय अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....