​टाटानगर से चलने वाली 8 ट्रेनें 29 अगस्त तक रद्द, रेलवे ने लिया बड़ा फैसला

Manju
By Manju
2 Min Read

​डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर: रेलवे ने 19 से 29 अगस्त तक चलने वाली 8 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है। इन ट्रेनों को अलग-अलग तिथियों पर रद्द किया गया है, जिसके चलते लंबी दूरी के यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ​रेलवे द्वारा जारी आदेश के अनुसार चक्रधरपुर मंडल के सोनुआ और लोटापहाड़ स्टेशन के बीच मंगलवार को लाइन ब्लॉक का काम किया जाएगा, जिसके कारण दो ट्रेनों को रद्द किया गया है।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
​टाटानगर-राउरकेला मेमू ट्रेन 19 और 23 अगस्त को रद्द रहेगी।
​टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस 19, 23 और 26 अगस्त को रद्द रहेगी।
​इसके अलावा बिलासपुर में लाइन ब्लॉक के कारण टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस भी 23, 26, 27 अगस्त को रद्द रहेगी।

​रेलवे ने बताया कि उत्कल एक्सप्रेस पुरी 19, 23 और 26 अगस्त को अपने बदले हुए मार्ग से चलेगी और इन तिथियों में टाटानगर स्टेशन पर नहीं आएगी।

अन्य रद्द होने वाली ट्रेनें
​संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस: 23 और 25 अगस्त को।
​हावड़ा-मुंबई की दो ट्रेनें: 22 और 24 अगस्त को।
​उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस: 23 और 24 अगस्त को।
​पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस: 27 और 29 अगस्त को।
​शालीमार-मुंबई एक्सप्रेस: 23, 25, 26, 27 और 28 अगस्त को।
​रेलवे ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है। सोनुआ और लोटापहाड़ स्टेशन के बीच आज लाइन ब्लॉक के कारण रेल सेवा पर असर पड़ेगा।

Share This Article