झारखंड विधानसभा चुनाव : पहले चरण के 43 सीटों पर 804 उम्मीदवार मैदान में : जमशेदपुर पूर्वी में सबसे अधिक नामांकन,

KK Sagar
2 Min Read

झारखंड विधानसभा के पहले चरण के चुनाव के लिए 43 सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होने जा रहा है। इस चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 18 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक चली, जिसमें कुल 804 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया। अंतिम दिन, 25 अक्टूबर को, सबसे अधिक 371 लोगों ने नामांकन दाखिल किया। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को होगी, और नामांकन वापसी की अंतिम तारीख 30 नवंबर है। इसके बाद ही चुनावी मैदान में खड़े प्रत्याशियों की अंतिम सूची सामने आएगी।

जमशेदपुर पूर्वी में सबसे अधिक नामांकन, अन्य प्रमुख क्षेत्र भी शामिल

नामांकन प्रक्रिया में सबसे अधिक प्रत्याशी जमशेदपुर पूर्वी से खड़े हुए, जहां कुल 32 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है। इसी तरह, अन्य क्षेत्रों में भी भारी संख्या में लोगों ने अपनी उम्मीदवारी दर्ज कराई है, जिनमें कोडरमा में 19, बरकट्ठा में 29, बरही में 19, बड़कागांव में 28, और हजारीबाग में 25 नामांकन शामिल हैं। रांची में 26, हटिया में 30, और जमशेदपुर पश्चिमी में 31 उम्मीदवारों ने भी चुनावी मैदान में उतरने की इच्छा जताई है।

निर्वाचन आयोग की सख्त निगरानी में होंगे नामांकन पत्रों की जांच और वापसी की प्रक्रिया

चुनाव आयोग ने नामांकन प्रक्रिया के हर चरण पर निगरानी रखी है। नामांकन पत्रों की जांच के लिए 28 अक्टूबर को प्रक्रिया निर्धारित की गई है, जबकि प्रत्याशी अपने नामांकन वापस लेने का अंतिम अवसर 30 नवंबर तक प्राप्त कर सकेंगे।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....