धनबाद: डीटीओ परिसर में फ्री कैंसर, बीपी-शुगर व नेत्र जांच शिविर, 82 लोगों ने उठाया लाभ

KK Sagar
1 Min Read

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत धनबाद में असर्फी चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से जिला परिवहन कार्यालय परिसर में आज निशुल्क कैंसर जांच, बीपी, शुगर एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 82 लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया।

जांच में 20 मरीज चिन्हित

शिविर में जांच के दौरान 9 मोतियाबिंद, 5 उच्च रक्तचाप (बीपी) और 6 मधुमेह (शुगर) के मरीज चिन्हित किए गए। सभी मरीजों को आगे के उपचार के लिए आवश्यक परामर्श एवं मार्गदर्शन भी दिया गया।

कैंसर जांच और समय पर पहचान पर दिया गया संदेश

शिविर के दौरान उपस्थित लोगों को कैंसर के लक्षण, समय पर जांच कराने और शीघ्र पहचान के महत्व के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही सभी को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश भी दिया गया।

कई अधिकारी व ट्रस्ट प्रतिनिधि रहे मौजूद

इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी, मोटर वाहन निरीक्षक अभय कुमार, राजीव वर्मा, डॉ जाफर, असर्फी चैरिटेबल ट्रस्ट के महाप्रबंधक मनीष मिश्रा सहित दीपक कुमार, तन्मय, विवेक, किरण, विनीता, विश्वास एवं सागर उपस्थित रहे।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....