मिरर मीडिया : यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पिता एयर समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह की हालत नाजुक है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में रखा गया है। यहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। मंगलवार को उन्हें अस्पताल के ICU में शिफ्ट किया गया। 82 वर्षीय यादव सोमवार तक अस्पताल के क्रिटिकल यूनिट में एडमिट थे। डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है। डॉक्टरों की एक विशेष टीम उनकी देखरेख कर रही है। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, डिंपल यादव और धर्मेंद्र यादव सहित परिवार के कई लोग अभी गुरुग्राम में ही रुके हुए हैं।
इधर बरेली शहर के तीन पार्षदों ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को पत्र लिखकर अपनी किडनी दान करने की घोषणा की है। सपा पार्षदों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ-साथ मेदांता हॉस्पिटल के निदेशक को भी पत्र लिखा है और मुलायम सिंह यादव को किडनी ट्रांसप्लांट करने का निवेदन किया है। वह अपने नेता के बीमार होने से दुखी हैं और अपने नेता के लिए किडनी दान करने के लिए भी तैयार हैं।