मिरर मीडिया : बिहार पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के 87 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सूत्रों कि माने तो सभी मरीज बिना लक्षण या कम लक्षण वाले थे। पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह के मुताबिक, कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के तुरंत बाद सभी मरीजों को अस्पताल कैंपस में आइसोलेट कर दिया गया है।
गौरतलब है कि बिहार में रविवार को 352 नए कोरोना के मामले सामने आए थे। इसके बाद राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 1 हजार 74 तक पहुंच गई थी। पटना में सबसे ज्यादा 142 मामले और दूसरे नंबर पर गया जिले से 110 कोरोना पॉजिटिव सामने आए थे।