सामूहिक दुष्कर्म: मुर्शिदाबाद में 8वीं की छात्रा को बनाया शिकार, दो मुख्य आरोपित दबोचे गए

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। कोलकाता : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के सालार थाना क्षेत्र से एक बेहद शर्मनाक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां आठवीं कक्षा की एक छात्रा को पांच युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म का शिकार बनाया। इस जघन्य वारदात के बाद पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन अन्य फरार हैं, जिनकी तलाश में लगातार छापेमारी जारी है। यह दिल दहला देने वाली घटना सोमवार की बताई जा रही है।

दोस्त को पीटा और घसीटकर किया दुष्कर्म
मिली जानकारी के अनुसार, घटना उस वक्त हुई जब पीड़िता छात्रा अपने 18 वर्षीय दोस्त के साथ स्कूटर से पूजा पंडाल देखकर देर रात घर लौट रही थी। रास्ते में पाँच अज्ञात युवकों ने उन्हें रोका और उनके साथ बदतमीज़ी शुरू कर दी।

जब छात्रा के दोस्त ने इसका विरोध किया, तो अपराधियों ने उसके साथ जमकर मारपीट की और उसे बुरी तरह घायल कर दिया। विरोध करने वाले युवक को पीटने के बाद, सभी आरोपितों ने मिलकर छात्रा को घसीटकर पास की झाड़ियों में ले गए और वहां इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।

परिवार की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई
रात को किसी तरह अपने घर पहुंचने के बाद छात्रा ने परिजनों को पूरी घटना बताई। परिवार की शिकायत के आधार पर सालार थाना पुलिस ने बिना देर किए मामला दर्ज कर लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और दो मुख्य आरोपितों को हिरासत में ले लिया।

पुलिस का कहना है कि वे फरार चल रहे बाकी तीन आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है और वे सभी अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी सज़ा की मांग कर रहे है।

Share This Article