हजारीबाग : महावीर स्थान स्थित श्री ज्वेलर्स पर 22 जून को हुई गोलीबारी की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। इस मामले में ‘साइको टाइगर’ के नाम से कुख्यात शक्ति गिरी समेत उत्तम यादव गिरोह के नौ सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से दो पिस्टल, कई जिंदा कारतूस, एक ग्रैंड विटारा कार, काली पल्सर बाइक, दो मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल किया गया लाल गमछा बरामद किया है।
सोशल मीडिया पर डाली थी फायरिंग की जिम्मेदारी
घटना के बाद अपराधी उत्तम यादव ने सोशल मीडिया पर फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी, जिससे पूरे शहर में दहशत का माहौल बन गया था। डर के चलते सर्राफा व्यापारियों ने दो दिनों तक दुकानें बंद रखीं और कैंडल मार्च निकालकर सुरक्षा की मांग की। इसी बीच व्यापारियों को अज्ञात मोबाइल नंबरों से धमकी भरे कॉल और रंगदारी की मांग भी होने लगी।
एसआईटी टीम और गुप्त सूचना से मिली सफलता
पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष एसआईटी टीम का गठन किया। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को खबर मिली कि हथियारों से लैस अपराधी किसी बड़ी वारदात की फिराक में हैं। इसके बाद कार्मेल स्कूल मोड़ के पास एंटी क्राइम चेकिंग अभियान शुरू किया गया।
जांच के दौरान जैसे ही पुलिस ने संदिग्ध ग्रैंड विटारा और पल्सर बाइक को रोकने की कोशिश की, अपराधी भागने लगे। वेल्स ग्राउंड के पास पीछा कर पुलिस ने बाइक सवार दो युवकों और कार सवार पांच युवकों को धर दबोचा। वहीं गिरोह के दो अन्य सदस्य रांची के करमटोली से पकड़े गए।
सभी आरोपी 25 साल से कम उम्र के
गिरफ्तार अपराधी चतरा, हजारीबाग और रांची के रहने वाले हैं और इनकी उम्र 25 वर्ष से कम बताई जा रही है। पूछताछ में सामने आया कि श्री ज्वेलर्स पर फायरिंग करने वाला आरोपी शक्ति गिरी उर्फ साइको टाइगर ही था। सभी आरोपी लंबे समय से उत्तम यादव गिरोह के लिए कार्य कर रहे थे और हजारीबाग में गैंगवार जैसा माहौल बना रहे थे।
शहर में परेड, पुलिस का सख्त संदेश
पुलिस ने सभी अभियुक्तों को हजारीबाग समाहरणालय से लेकर जिला परिषद चौक तक परेड कराते हुए जनता के सामने प्रस्तुत किया। आरोपी अपने चेहरों को छिपाते नजर आए, जबकि आम लोगों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की।
एसपी का बड़ा बयान
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी अंजनी अंजन ने कहा,
“हजारीबाग में कानून का राज कायम रहेगा। जो अपराधी गैंगवार की मानसिकता रखते हैं, उनके लिए अब सीधा रास्ता जेल का है। अपराध और भय फैलाने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”