डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर: नोवामुंडी प्रखंड के सेलदौरी मुंडा साई गांव में हुई बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक मवेशी सहित नौ बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी मवेशी बारिश से बचने के लिए एक इमली के पेड़ के नीचे खड़े थे, तभी अचानक तेज गर्जना के साथ बिजली गिर गई और वे उसकी चपेट में आ गए।
घटना के बाद ग्रामीणों ने मृत मवेशियों को वहीं गड्ढा खोदकर दफना दिया। इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है। मवेशी मालिकों ने बताया कि देर शाम तक जब पशु घर नहीं लौटे, तो उन्होंने खोजबीन शुरू की। काफी तलाश के बाद सभी मृत अवस्था में इमली के पेड़ के नीचे पाए गए।
मृत पशुओं में अहलिया लागुरी का एक बैल, कांडे लागुरी की दो बकरियां, हिंदू लागुरी की एक बकरी, पार्वती लागुरी की एक बकरी सहित अन्य ग्रामीणों के मवेशी शामिल हैं। मवेशी मालिकों ने अब प्राकृतिक आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर नोवामुंडी अंचल कार्यालय में आवेदन जमा करने की तैयारी कर रहे हैं।