जमशेदपुर : सरायकेला पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में तीन नाबालिग चोर भी शामिल है। पकड़े गए आरोपियों में साहिबगंज के तीन पहाड़ गिरोह के सदस्य भी शामिल है। यह सभी जिले के विभिन्न स्थानों में घूम-घूम कर साप्ताहिक हाट बाजार में भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर मोबाइल की चोरी करते थे। गिरफ्तार लोगों में साहिबगंज का मिथुन मंडल, पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले के जमुरिया का कृतन नुनिया, राहुल नुनिया, राहुल पासवान, रामदुलार पंडित समेत तीन नाबालिग शामिल है। इनके पास से चोरी के अलग अलग ब्रांड की कुल 75 एंड्राइड मोबाइल बरामद किया गया है। एसपी आनंद प्रकाश ने शनिवार को जिला पुलिस मुख्यालय में मामले का उद्भेदन करते हुुए बताया कि खरसांवा साप्ताहिक बाजार में कुछ लोगों के मोबाइल चोरी की बात प्रकाश में आई थी। पुलिस और ग्रामीणों के सहयोग से एक व्यक्ति को चोरी के दो मोबाइल के साथ पकड़ा गया। उससे पूछताछ करने पर पता चला कि वह मोबाइल चोर गिरोह के लिए काम करता है। उसके अन्य सदस्य साहिबगंज और वर्धमान से आकर पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला जिले के साप्ताहिक बाजार, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि भीड़ भाड़ वाली जगह से आम जनता का मोबाइल चोरी करते हैं। जानकारी मिलने पर पुलिस ने छापामारी टीम गठित कर शुक्रवार को संदिग्ध हालत में मिथुन मंडल को पकड़ा। उसके पास से चोरी के नौ मोबाइल बरामद हुए है।पूछताछ में उसने बताया कि वे लोग मानगो पारडीह के किराए के मकान में ठहरे हुए हैं। उसके आधार पर गिरोह के अन्य सदस्यों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया गया और काफी संख्या में मोबाइल बरामद कर लिए गए।
अंतरराज्यीय मोबाइल चोर गिरोह के 9 सदस्य 75 मोबाइल के साथ गिरफ्तार

Leave a comment