मिरर मीडिया : धनबाद के आईआईटी आईएसएम धनबाद में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत असिस्टेंट माइन सर्वेयर कोर्स के लिए तीन महीने का कौशल विकास कार्यक्रम (स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम) की शुरुआत हुई है। बता दें कि पहले बैच में 90 युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी। संस्थान की ओर से 300 बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए स्किल इंडिया के पोर्टल पर छात्र अपना रजिस्ट्रेशन भी करा रहे हैं और 30 जून तक सेकेंड बैच फाइनल करा लेना है।
कोर्स के अनुसार इसमें 70 प्रतिशत प्रैक्टिकल और 30 प्रतिशत थ्योरी होगी। जिसमें ओपन माइंस और अंडर ग्राउंड माइंस दोनों ही क्षेत्र में प्रशिक्षणर्थियों को खदान सर्वेक्षण के क्षेत्र में प्रशिक्षण मिलेगा। जिसमें श्रमिकों की दक्षता बढ़ने के साथ ही दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।
वहीं अगर अभियंर्थियों की संख्या अधिक हो जाती है तो उनके बीच एक टेस्ट लिया जाएगा और टेस्ट निकालने वाले अभ्यर्थीयो को इस प्रशिक्षण प्रोग्राम में भाग लेने का अवसर मिलेगा।