Homeराज्यमध्यप्रदेश97 मूर्तियां बयां कर रही है मंदिर होने का सबूत : लगातार...

97 मूर्तियां बयां कर रही है मंदिर होने का सबूत : लगातार 98 दिन भोजशाला के सर्वे के बाद ASI ने हाईकोर्ट को सौंपी रिपोर्ट

लगातार 98 दिन भोजशाला का सर्वे करने के बाद ASI ने अपनी सर्वे रिपोर्ट मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में जमा कर दी है। बता दें कि 500 मीटर के दायरे का साइंटिफिक सर्वे किया और उसके बाद 2000 पेज की रिपोर्ट फाइल की। अब 22 जुलाई को इस मसले पर सुनवाई होगी।

अपनी रिपोर्ट में ASI ने कहा कि भोजशाला में करीब 97 मूर्तियां मिली हैं। इनमें से 37 मूर्तियां देवी-देवताओं की हैं जबकि बाकी मूर्तियां हिंदू धर्म से जुड़े दूसरी चीजों की हैं। इसके अलावा भी रिपोर्ट में कई सारी ऐसी फाइंडिंग्स हैं, जिससे ये साबित होता है कि भोजशाला पहले मंदिर था लेकिन मुस्लिम पक्ष इसे कमाल मौला मस्जिद मानता है। मुस्लिम पक्ष का कहना है कि मंदिर में मूर्तियां तो बाद में रखी गई हैं।

ASI सर्वे में ये मिला

वाग्देवी मां सरस्वती, हनुमान जी, शिवजी, गणेश जी, श्रीकृष्ण, ब्रह्मा जी, वासुकी नाग की मूर्तियां मिली
गर्भगृह के पिछले हिस्से में दीवार का ढांचा
सीढ़ीयों के नीचे का बंद कमरा
37 हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां
सनातनी आकृतियों वाले पत्थर मिले
ओम नम: शिवाय और सीता-राम की आकृतियां मिली
चांदी, तांबे, स्टील के 31 सिक्के मिले

वहीं सर्वे रिपोर्ट के अनुसार भोजशाला के दीवारों और खंभों पर भगवान गणेश, ब्रह्माजी, नरसिम्हा और भैरव की मूर्तियां हैं। रिपोर्ट के प्वाइंट नंबर 49 में लिखा है कि यहां पर संस्कृत और प्राकृत भाषा में जो शब्द और मंत्र लिखे गए हैं। वो अरेबिक और पर्शियन से पहले के हैं इससे ये साबित होता है कि संस्कृत और प्राकृत भाषा का इस्तेमाल करने वाले लोग भोजशाला में पहले आए थे। इसी तरह ASI की रिपोर्ट के 22 और 23 में कहा गया है कि जो स्ट्रक्चर बाद में बने हैं वो जल्दबाजी में बनाए गए हैं इसलिए सिमेट्री और डिज़ाइन का ख्याल नहीं रखा गया है। लेकिन जो स्ट्रक्चर पहले का है वो यूनिफॉर्म शेप और हाइट है। इससे ये साबित होता है कि मंदिर का स्ट्रक्चर पहले का है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular