मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से गुरुवार को समाहरणालय परिसर से प्रचार रथ को रवाना किया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिलाधिकारी नवीन कुमार ने कहा कि अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी योग्य मतदाता सूची से वंचित न रहे।

उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर यह विशेष अभियान सतत रूप से चलाया जाता है और इसे उसी प्रक्रिया की एक अहम कड़ी के रूप में देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों में किसी भी प्रकार की भ्रांति नहीं होनी चाहिए और जितनी अधिक जागरूकता होगी, कार्य उतना ही आसान और प्रभावी होगा।
अभियान को सफल बनाने के लिए सभी बीएलओ और बीएलओ सुपरवाइजर को आवश्यक प्रशिक्षण दिया जा चुका है। साथ ही जिले से प्रखंड स्तर तक प्रचार रथ के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जो हर गांव, टोला, गली और मोहल्ले तक पहुंचेगा।

इसके अतिरिक्त फ्लैक्स, पोस्टर, बैनर, हैंडबिल और स्टिकर के माध्यम से भी प्रचार किया जा रहा है। मतदाता सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 1950 को सक्रिय रखा गया है। साथ ही, वोटर हेल्पलाइन ऐप और वेबसाइट के माध्यम से भी आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
बीएलओ को पूर्व से भरे हुए गणना फॉर्म उपलब्ध करा दिए गए हैं, जिन्हें वे घर-घर जाकर वितरित कर रहे हैं। सभी बीएलओ के पास आयोग द्वारा अपलोड की गई वर्ष 2003 की मतदाता सूची रहेगी, जिसे प्रमाण के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा।
इस अभियान की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है और जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक सभी अधिकारियों को प्रशिक्षण देकर कार्य की गंभीरता से समीक्षा की जा रही है।
प्रचार रथ रवाना करने के मौके पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।