टिकट के बिना नहीं चलेगा! धनबाद मंडल में चला सघन चेकिंग अभियान, 242 यात्री पकड़े गए

KK Sagar
2 Min Read

धनबाद मंडल में बिना टिकट यात्रा पर रोक लगाने एवं यात्रियों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से लगातार बड़े पैमाने पर टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 3 जुलाई 2025 को पारसनाथ स्टेशन पर किलाबंदी टिकट जांच अभियान चलाया गया। इसके साथ ही धनबाद-कोडरमा–बरकाकाना-धनबाद रेलखंड के विभिन्न ट्रेनों में विशेष रूप से सघन जांच की गई।

जिन ट्रेनों में यह विशेष अभियान चलाया गया उनमें गाड़ी संख्या 13305 धनबाद-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस, 13513 आसनसोल-हटिया एक्सप्रेस, 11447 शक्तिपुंज एक्सप्रेस सहित अन्य मेल/एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेनें शामिल थीं।

जांच के दौरान कुल 242 यात्री बिना टिकट, बिना उचित प्राधिकार या बिना बुक किए गए सामान के साथ यात्रा करते हुए पकड़े गए, जिनसे कुल ₹96,450 का जुर्माना वसूला गया। सभी यात्रियों को आगे से उचित टिकट के साथ ही यात्रा करने की सख्त हिदायत दी गई।

अभियान के दौरान पारसनाथ सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों पर अनारक्षित टिकट काउंटर पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई, जो टिकट लेकर यात्रा करने की दिशा में एक सकारात्मक संकेत है।

धनबाद मंडल, पूर्व मध्य रेल द्वारा यह टिकट चेकिंग अभियान निरंतर जारी रहेगा। रेलवे प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि उचित टिकट लेकर ही प्लेटफॉर्म में प्रवेश करें एवं जिस श्रेणी का टिकट हो, उसी श्रेणी में यात्रा करें, ताकि यात्रा सुखद और नियमबद्ध बनी रहे।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....