धनबाद स्टेशन पर देर रात छापा, ‘FOR SALE IN JHARKHAND ONLY’ शराब के साथ तस्कर धाराया

KK Sagar
2 Min Read


पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद मंडल अंतर्गत रेल सुरक्षा बल (रेसुब) पोस्ट धनबाद ने ऑपरेशन “सतर्क” के तहत एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंग्रेजी शराब की तस्करी करते एक व्यक्ति को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देशन में की गई।

पूरी कार्रवाई ऐसे हुई अंजाम

03-04 जुलाई की मध्य रात्रि करीब 00:15 बजे, प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में गठित स्पेशल टास्क टीम—जिसमें उप निरीक्षक कुन्दन कुमार, एएसआई जीवलाल राम व अन्य स्टाफ शामिल थे—ने धनबाद रेलवे स्टेशन पर नियमित गश्ती के दौरान कालका छोर के फुट ओवर ब्रिज के ऊपर एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास से 24 अदद ROYAL STAG PREMIER WHISKY बरामद हुई, जिनकी कुल मात्रा 9 लीटर और अनुमानित कीमत ₹8,880 बताई गई है।

गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान

गिरफ्तार तस्कर की पहचान शेखर कुमार सहनी (उम्र 25 वर्ष) के रूप में हुई है, जो गया (बिहार) जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के मियां बस्ती शिव मंदिर के पास का निवासी है। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह धनबाद से झारखंड ब्रांड की अंग्रेजी शराब खरीदकर गया (बिहार) में अधिक दामों में बेचकर मुनाफा कमाता था।

जब्त शराब का विवरण

ब्रांड: ROYAL STAG PREMIER WHISKY

मात्रा: प्रत्येक बोतल 375 मिली

कुल बोतल: 24

कुल मात्रा: 9 लीटर

प्रति बोतल मूल्य: ₹370/-

कुल मूल्य: ₹8,880/-

सभी बोतलों पर “FOR SALE IN JHARKHAND ONLY” लिखा हुआ पाया गया।

अगली कार्रवाई

गिरफ्तार व्यक्ति और जब्त शराब को आगे की कानूनी प्रक्रिया हेतु उत्पाद विभाग को सुपुर्द किया जा रहा है।

रेल प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की तस्करी को रोकने के लिए ऑपरेशन सतर्क के तहत अभियान लगातार जारी रहेगा। रेल परिसर में किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....