जमशेदपुर : आज पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व अटल बिहारी बाजपेयीजी और झारखंड के अमर शहीद निर्मल महतो के जयंती के अवसर पर सांसद बिद्युत बरण महतो की पहल पर टीएमएच ने 2 जरूरतमंद परिवार के नव धात्री माताओं के इलाज का बिल माफ करते हुए उन्हें अपने बच्चों के साथ घर भेजा। कदमा निवासी सुमन देवी को कुछ दिनों पूर्व उनके परिजनों ने प्रसव पीड़ा होने पर टीएमएच में भर्ती कराया था और उन्हें जुड़वा बच्चें हुए। इलाज से जच्चा-बच्चा तो स्वस्थ हो गए लेकिन इलाज का एक लाख पच्चीस हजार रुपए राशि बकाया रहने के कारण अस्पताल प्रबंधन उन्हें और बच्चों को घर जाने की अनुमति नही दे रहा था। ऐसे समय में मानगो भाजपा नेता दीपक तिवारी ने सांसद बिद्युत बरण महतो को मामले से अवगत कराया।

वहीं बिरसानगर निवासी सरिता बासु ने टीएमएच में प्रसव पीड़ा के बाद एक नन्हें बच्चें को जन्म दिया। समय-समय पर पैसा जमा करने के बाबजूद 31 हजार रुपए का बकाया बिल जमा ना कर पाने की स्थिति में अस्पताल प्रबंधन उन्हें घर जाने की अनुमति नही दे रहा था। इसकी जानकारी भाजपा नेता नवजोत सिंह सोहैल ने सांसद बिद्युत बरण महतो को दी। आज सांसद बिद्युत बरण महतो ने अस्पताल प्रबंधन से वार्ता कर दोनों मरीजों के इलाज का बिल माफ करते हुए उन्हें परिजनों के साथ घर जाने की अनुमति देने की अपील की। उसके बाद प्रबंधन ने सांसद महतो की अपील को स्वीकारते हुए दोनो के इलाज का बकाया पूरा एक लाख छप्पन हजार का बिल माफ कर सांसद के स्वास्थ्य प्रभारी नंद किशोर शर्मा की उपस्थिति में सुमन देवी और सरिता बासु तथा उनके नवजात बच्चे को परिजनों के साथ घर जाने दिया।

