बोकारो जिले के भोजुडीह रेलवे जंक्शन के समीप खनन विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए करीब 7000 टन कोयले का अवैध भंडारण जब्त किया है। यह कार्रवाई झारखंड खनिज (अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम) नियमावली, 2017 के तहत की गई।
खनन टीम के अनुसार, यह कोयला रेलवे वैगनों से कोयला अनलोडिंग के बाद सफाई के दौरान एकत्रित किया गया था। यह कार्य जे.एस.आर एंटरप्राइजेज को रेलवे द्वारा अधिकृत रूप से दिया गया था, परंतु जांच में सामने आया कि जे.एस.आर एंटरप्राइजेज के पास उक्त स्थल पर कोयला भंडारण के लिए वैध लाइसेंस मौजूद नहीं था।
खनन पदाधिकारी रवि कुमार सिंह ने पुष्टि की कि बिना अनुज्ञप्ति के कोयले का भंडारण कानून का उल्लंघन है। इसलिए भंडारित कोयला जब्त कर लिया गया है और अग्रिम कार्रवाई जारी है।
इस कार्रवाई में खनन निरीक्षक सीताराम, पुष्कल कुमार, धर्मेंद्र महतो तथा स्थानीय पुलिस बल की सक्रिय भागीदारी रही।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन और भंडारण को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और भविष्य में भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई की जाएगी।