Bihar:फिर बिहार के लोगों को सौगात देंने आ रहे पीएम मोदी, 18 जुलाई को मोतिहारी में जनसभा

Neelam
By Neelam
2 Min Read

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर बिहार आ रहे हैं। चुनावी साल में यह उनका चौथा दौरा होगा। पीएम मोदी के आगमन को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। पीएम मोदी 18 जुलाई को मोतिहारी में आ सकते हैं। उनके कार्यक्रम को लेकर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी शुक्रवार को मोतिहारी पहुंच रहे हैं। बताया गया कि उप मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से संबंधित प्रशासनिक तैयारियों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और कार्यक्रम की रूपरेखा तय करेंगे।

जोरों पर प्राशसनिक तैयारियां

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी आज खुद मोतिहारी पहुंच रहे हैं, जहां वे डीएम, एसपी और अन्य वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा करेंगे। बैठक में सुरक्षा प्रबंध, सभा स्थल की व्यवस्थाएं, भीड़ नियंत्रण और अन्य लॉजिस्टिक विषयों पर चर्चा की जाएगी।

बड़ी सौगातें मिलने की उम्मीद

पीएम मोदी का यह दौरा बिहार के लिए कई मायनों में अहम है। बिहार चुनाव के पहले पीएम मोदी लगातार बिहार में जनसभाएं कर विभिन्न सौगातें दे रहे हैं। इस दौरे के दौरान भी बिहार को कई बड़ी सौगातें मिल सकती हैं। पीएम मोदी के संभावित आगमन की सूचना से भाजपा कार्यकर्ताओं और आम जनता में जबरदस्त उत्साह है। लोगों को उम्मीद है कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री क्षेत्र को करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं की सौगात दे सकते हैं।

माना जा रहा है कि पीएम मोदी अपने इस दौरे में महिलाओं के लिए भी कोई बड़ी योजना या पैकेज घोषित कर सकते हैं। वहीं महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के आधारभूत संरचना विकास कार्यों का शिलान्यास भी संभावित है।

Share This Article