जमुई समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया, जहां जिलाधिकारी ने आम जनता से सीधे संवाद किया और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। जिले के कोने-कोने से आए फरियादियों ने अपनी बातें रखीं, जिनमें से कई मामलों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया।
जनता दरबार में भूमि विवाद, अतिक्रमण, दाखिल-खारिज, रैयती जमीन का निबंधन, अनुग्रह अनुदान, खतियान, दखल-कब्जा, प्रधानमंत्री आवास योजना, विकलांग पेंशन, चयन प्रक्रिया, जमाबंदी, सामाजिक सुरक्षा, अनुज्ञप्ति रद्द, अनुकंपा नियुक्ति, रास्ता अवरुद्ध, मारपीट, बासगीत पर्चा, नली-गली निर्माण, आंगनवाड़ी और गैर-मजरूआ विवाद जैसे कई मुद्दे सामने आए।
जिला प्रशासन ने सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मौके पर मौजूद अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि जनहित से जुड़े मामलों में किसी प्रकार की लापरवाही या देरी स्वीकार नहीं की जाएगी।
दरबार में लोक शिकायत निवारण, पंचायती राज, परिवहन, श्रम, सामाजिक सुरक्षा, विद्युत विभाग समेत कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे और संबंधित मामलों पर तुरंत संज्ञान लिया।