जमशेदपुर : टेल्को पुलिस ने मोबाइल छिनतई करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में न्यू बारीडीह अर्जुन बागान गौतम रोड का रहने वाला विक्की रजक उर्फ विक्की और बागुनहातु आश्रम रोड के पास का रहने वाला मृत्युंजय दास शामिल हैं। पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकारा और शहर के विभिन्न इलाकों में घटना को अंजाम देने की बात का खुलासा किया। इनके पास से पुलिस ने छिनतई की गई कुल 6 मोबाइल और एक पल्सर बाइक बरामद किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए टेल्को पुलिस ने बताया कि 18 दिसंबर को खरंगाझार अस्पताल के पास से पल्सर बाइक पर सवार 3 अज्ञात बदमाशों ने झपट्टा मारकर एक व्यक्ति से नगद रुपए और मोबाइल फोन छीन लिया था। पीड़ित के आवेदन पर टेल्को थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर उसका अनुसंधान शुरू किया गया। एन्टी क्राइम चेकिंग के दौरान पुलिस ने पल्सर बाइक पर सवार दो युवकों को संदेह के आधार पर पकड़ा। दोनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

