मिरर मीडिया धनबाद : शहर के समाज सेवी संस्था केयर एंड सर्व फाउंडेशन ने जरुरतमंदो के साथ क्रिसमस मनाया। आपको बता दें कि धनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिण छोर में जरूरतमंद के साथ सभी सदस्यों ने मनाया क्रिसमस सेलिब्रेशन में सबसे पहले सदस्यों ने जरूरतमंदों को बीच में केक काटा और जरूरतमंदों के बीच फल सहित खाद्य सामग्री बांटा। जबकि संध्या में भोजन भी कराया जाएगा।
कार्यक्रम में प्रभात चंद्रा अध्यक्ष,राजेश सिंह सचिव के अलावे दीपांकर बनर्जी,समीर सरकार,मानस चक्रबत्ती,अभय कुमार,सतीश सिंह,सुमित अग्रवाल कोसा अध्यक्ष,नीलकमल खवास,घनश्याम चौहान, विश्वजीत मुखर्जी,सुजीत कुमार,अजय चौधरी,रिपु दमन झा,दिलीप चौधरी,मुन्ना खान,मुकेश कुमार,ए के दा और रोबिन चटर्जी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए।
जानकारी दें दें कि संस्था में में 80 समाजसेवी सदस्य है। इस वर्ष संस्था के तरफ से पांच बार जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया है। गौरतलब है कि पिछले 16 अक्टूबर 2021 से केयर एंड सर्व फाउंडेशन के तरफ से निरंतर भोजन कराया जा रहा है। संस्था का मूल उद्देश्य जरूरतमंद को भोजन के साथ-साथ मेडिकल, शिक्षा और बेहतर पर्यावरण उपलब्ध कराना भी है।

