धनबाद: मेमको मोड़ पर सोमवार को ट्रैफिक पुलिस की ओर से एक विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। खासकर काली शीशे (ब्लैक फिल्म) लगी गाड़ियों, गलत तरीके से खड़े वाहनों और अन्य नियमों का उल्लंघन करने वाले करीब 50 से अधिक वाहन चालकों से मौके पर ही जुर्माना वसूला गया।
इस संबंध में सर्जेंट मेजर राकेश कुमार दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से चलाया गया है। उन्होंने बताया कि सिर्फ मेमको मोड़ ही नहीं, बल्कि मेमको से कुरमीडीह तक के मार्ग पर भी अवैध रूप से खड़े वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई और कई चालान काटे गए।
सर्जेंट मेजर दुबे ने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके और दुर्घटनाओं की संभावना को न्यूनतम किया जा सके। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और सुरक्षित यातायात व्यवस्था में सहयोग करें।

