कोलकाता लॉ कॉलेज दुष्कर्म कांड: आरोपियों ने वारदात के बाद गार्ड रूम में पी शराब, मुख्य आरोपी पर शिकंजा कसना शुरू

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क/ कोलकाता: साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। मुख्य आरोपी मनोजित मिश्रा और उसके साथियों प्रमित मुखर्जी व जैब अहमद ने 25 जून को अपराध करने के बाद कॉलेज के गार्ड रूम में घंटों शराब पी और गार्ड पिनाकी बनर्जी को चुप रहने की धमकी दी।

जांच में पता चला कि मनोजित ने बचने के लिए अपने प्रभावशाली गुरुओं से मदद मांगी और दक्षिण कोलकाता के देशप्रिय पार्क, राशबिहारी, गरियाहाट जैसे इलाकों में उनसे मिलने की कोशिश की। मोबाइल टावर डेटा और कॉल रिकॉर्ड से तीनों आरोपियों के बीच घटना से पहले कई बार बातचीत का खुलासा हुआ।

पुलिस ने मनोजित के खिलाफ कॉलेज में आर्थिक अनियमितताओं की भी जांच शुरू की है। उस पर छात्रों से दाखिले और छात्रसंघ के पदों के लिए पैसे वसूलने, कॉलेज में जीर्णोद्धार के नाम पर सिंडिकेट चलाने और अन्य कॉलेजों से भी उगाही करने के आरोप हैं। पुलिस जल्द ही आरोपपत्र दाखिल करने और विशेष लोक अभियोजक नियुक्त कर मुकदमे को तेजी से पूरा करने की तैयारी में है।

Share This Article