अटल जी के आदर्श और व्यक्तित्व सदियों तक हमें प्रेरणा देते रहेंगे : रघुवर दास

Anupam Kumar
3 Min Read

जमशेदपुर। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 97वें जयंती को ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाते हुए गोलमुरी स्थित केबुल वेलफेयर क्लब में महारक्तदान शिविर का आयोजन संपन्न हुआ। शनिवार सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अटलजी की जयंती पर प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाली इस शिविर को लेकर रक्तदाताओं में उत्साह देखा गया। शिविर में कुल 373 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। इससे पहले, बतौर मुख्यातिथि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कार्यक्रम का विधिवत उद्धाटन किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद विद्युतवरण महतो, पूर्व विधायक मेनका सरदार, कुणाल षाड़ंगी उपस्थित रहें। मुख्यातिथियों ने अटल जी के छवि चित्रों पर पुष्प अर्पित कर नमन किया, वहीं द्वीप प्रज्वलित कर शिविर का विधिवत शुभारंभ हुआ। पूरे आयोजन स्थल को अटल जी के चित्रों और कट आउट से सजाया गया था जो अटल जी के मौजूदगी को दर्शा रहे थे। कार्यक्रम को संबोधित करने के क्रम ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड के जनक श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी सूर्य की तरह अपना प्रकाश बिखेरते रहेंगे। उनके आदर्श और व्यक्तित्व सदियों तक हमें प्रेरणा देते रहेंगे। झारखंड निर्माण के लिए हम सदा अटल जी के ऋणी रहेंगे। उनकी अनंत स्मृतियां हैं, जिन्हें पन्नों में समेटना संभव नहीं। इस अवसर पर भाजपा जमशेदपुर महानगर के पूर्व अध्यक्ष दिनेश कुमार ने अटलजी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शांत स्वभाव एवं सादगी से भरे जीवन ने वाजपेयी जी को पूरे विश्व में लोकप्रिय नेता बनाया। उनका सम्पूर्ण जीवन भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए सदैव प्रेरणास्रोत हैं। रक्तदान शिविर में पहली बार रक्तदान कर रहे युवकों व महिलाओं की अच्छी भागीदारी रही।

इनकी रही सहभागिता
रक्तदान शिविर में भाजपा के आला नेताओं सहित मंडल स्तरीय कार्यकर्ताओं ने भी शिरकत किया जिनमें मुख्य रूप से पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व विधायक मेनका सरदार, कुणाल षाड़ंगी,प्रदेश मंत्री रीता मिश्रा,पूर्व जिलाध्यक्ष ब्राम्हदेव नारायण शर्मा,चंद्रशेखर मिश्रा,देवेंद्र सिंह,अभय सिंह, रामबाबू तिवारी,समाजसेवी शिवशंकर सिंह, मुन्ना अग्रवाल, वरिष्ठ नेताओ में मिथिलेश सिंह यादव,राजकुमार सिंह, खेमलाल चौधरी, गुरुदेव सिंह राजा, कल्याणी शरण, कुलवंत सिंह बंटी, हलधर नारायण शाह,

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *