Bihar:कन्हैया कुमार को राहुल गांधी की गाड़ी पर नहीं मिली एंट्री, जानें पप्पू यादव के साथ क्या हुआ

Neelam
By Neelam
2 Min Read

बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के तहत मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान प्रगति पर है। हालांकि, विपक्षी दल इसका विरोध कर रहे हैं। विपक्षी दलों के महागठबंधन मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ बिहार बंद बुलाया है। इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने पटना में मार्च निकाला। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाले गए जुलूस के दौरान बड़ा राजनीतिक ड्रामा देखा गया। मार्च के दौरान कांग्रेस के ही वरिष्ठ नेता कन्हैया कुमार को राहुल गांधी के रथ पर चढ़ने से सुरक्षाकर्मियों ने रोक दिया।

पटना में आयकर गोलंबर से शुरू हुए विरोध मार्च के दौरान राहुल, तेजस्वी और कई अन्य नेताओं के साथ एक गाड़ी पर सवार हुए। राहुल और तेजस्वी यादव खुली ट्रक में  थे। इस मार्च में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार और निर्दलीय सांसद पप्यू यादव भी शामिल होना चाहते थे, लेकिन उन्हें गाड़ी में चढ़ने नहीं दिया गया।

कांग्रेस के भीतर बढ़ा अंतर्कलह

कन्हैया कुमार जैसे ही रथ पर चढ़ने लगे, मौके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें तुरंत नीचे उतार दिया और रथ पर चढ़ने की अनुमति नहीं दी। इस घटना को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। कुछ इसे कांग्रेस के भीतर बढ़ती अंतर्कलह से जोड़ रहे हैं 

पप्पू यादव ने क्या कहा?

ट्रक पर नहीं चढ़ने देने से जुड़े सवाल पर पप्पू यादव ने कहा कि लिस्ट में मेरा नाम नहीं था तो मंच पर क्यों जाना। मेरे नेता राहुल गांधी ठीक से ट्रक पर चढ़ गए, बस यही देखने गया था। उन्होंने आगे कहा कि बिहार बंद की कॉल कांग्रेस की थी। नेतृत्व के आदेश पर मैंने कॉल दी, तेजस्वी ने तो बाद में आवाह्न किया।

Share This Article