Bihar:बिहार में महिला पुलिसकर्मी अब नहीं कर सकेंगी श्रृंगार, झुमका, नथिया, चूड़ी पहनने पर रोक

Neelam
By Neelam
2 Min Read

नारी और श्रृगांर एक दूसरे के पूरक कहे जाते हैं। हालांकि, बिहार में अब महिला पुलिसकर्मी श्रृंगार नहीं कर सकेंगी।  बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से इससे जुड़ा फरमान जारी कर दिया गया है। नए आदेश के मुताबिक, महिला पुलिसकर्मी अब ड्यूटी के दौरान झुमका, नथिया, चूड़ियां और अन्य बड़े आभूषण नहीं पहन सकेंगी। बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से कहा गया है कि यह आदेश पुलिस बल की मर्यादा और अनुशासन को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया है।

आभूषण और शृंगार के साथ वे ड्यूटी ना करने का आदेश

प्रदेश के पुलिस महानिदेशक विनय कुमार के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय ने कर्तव्य पालन के दौरान ऐसे शृंगार पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। विधि-व्यवस्था एडीजी ने पत्र जारी कर रेंज आईजी सहित सभी जिलों के वरीय अधिकारियों को आदेश दिया है कि ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों (सिपाही, दारोगा, इंस्पेक्टर आदि…) को यह निर्देश दिया जाए कि आभूषण और शृंगार के साथ वे ड्यूटी नहीं करें।

सभी जिलों के एसपी, एसएसपी को जारी हुआ आदेश 

डीजीपी के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय के अपर पुलिस महानिदेशक-विधि-व्यवस्था ने प्रदेश के सभी रेंज आईजी, एसएसपी, एसपी को कर्तव्य पालन के दौरान मर्यादा एवं अनुशासन के विपरीत ऐसे आभूषण के पहनावे पर लगे प्रतिबंध का सख्ती से अनुपालन कराने को कहा है।

आदेश पत्र में क्या?

जारी किए गए पत्र में आदेश देते हुए लिखा गया है कि, पुलिस महकमे में काफी संख्या में महिला पुलिस पदाधिकारी और कर्मी सेवा के दौरान बड़े आकार का आभूषण जैसे झुमका, नथिया, चूड़ियां और अन्य शृंगार प्रसाधन, बालिया, चटख रंगवाले लिप बाम का इस्तेमाल कर रही हैं। इसके साथ ही गश्ती दल में शामिल महिला पुलिसकर्मियों को हाथ में एंड्रायड मोबाइल सेट के साथ ऐसे आभूषणों के इस्तेमाल करते देखा जाता है। जो पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों की मर्यादा एवं अनुशासन के विपरीत है।

Share This Article