डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) से प्राप्त भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए, जमशेदपुर के जिला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। आगामी 24 घंटों में जिले में भीषण और लगातार भारी वर्षा की संभावना जताई गई है, जिससे आम जनजीवन और विशेषकर विद्यार्थियों की सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए 10 जुलाई, 2025 को जिले के कक्षा 12 तक संचालित सभी सरकारी, निजी और अल्पसंख्यक विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।
यह आदेश एहतियाती तौर पर और जनहित में जारी किया गया है, जिसका सभी विद्यालयों को कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। हालांकि विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए सभी विद्यालयों को ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने का भी निर्देश दिया गया है।
जिला प्रशासन स्थिति पर लगातार नज़र रख रहा है। यदि आवश्यक हुआ, तो आगे के निर्देश समय-समय पर जारी किए जाएंगे। आदेश का पालन न करने वाले विद्यालयों या संस्थानों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।