पाटुली/पूर्वस्थली: बुधवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीन युवक पाटुली बाजार से पिला संतोषपुर इलाके स्थित अपने घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में तेज बारिश के कारण उनकी बाइक फिसल गई और अनियंत्रित होकर पहले सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकराई, फिर पास की दीवार से भिड़ गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत तीनों को बचाया और पूर्वस्थली प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की पहचान सुजॉय केदार बंशी (19), दिबाकर मजूमदार (30) और मुकेश केदार बंशी (30) के रूप में हुई है। तीनों संतोषपुर इलाके के निवासी बताए जा रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इनमें से दो युवक पाटुली बाजार में काम पर गए थे। लौटते वक्त रास्ते में एक और साथी मिल गया, जिसके बाद तीनों एक ही बाइक से घर की ओर रवाना हुए। बारिश के कारण बाइक फिसल गई और यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हो गया।