डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने समाहरणालय सभागार में जागृति सेवा संस्थान, पूर्वांचल की 12 सदस्यीय महिला उद्यमी टीम से मुलाकात की। टेली शक्ति कार्यक्रम के तहत जिले के एक्सपोजर विजिट पर आई इस टीम में 8 ग्रामीण महिला उद्यमी, बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट (BC), BC सखी और CSC संचालक शामिल थी।
बैठक के दौरान, टीम ने झारखंड यात्रा के अपने अनुभवों को साझा किया, विशेष रूप से गुमला जिले के अपने दौरे का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि कैसे उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के पूर्व कार्यकाल में शुरू की गई अभिनव पहलों जैसे गुमला हाट, रागी मिशन, और दीदी कैफे से जुड़ी महिलाओं के साथ बातचीत ने उन्हें प्रेरित किया और कई महत्वपूर्ण सीखें दीं।
उपायुक्त सत्यार्थी ने जागृति टीम की महिला उद्यमियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा उद्यमशीलता केवल आजीविका का साधन नहीं है, बल्कि यह एक सशक्त समाज और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक मजबूत कदम है। उन्होंने पूर्वांचल की ‘दीदियों’ और पूर्वी सिंहभूम की ‘सखी दीदियों’ के बीच आपसी संवाद और अनुभवों के आदान-प्रदान को बढ़ावा देने पर जोर दिया, ताकि वे एक-दूसरे से सीखकर जमीनी स्तर पर सामूहिक विकास को आगे बढ़ा सकें।
इस अवसर पर, पूर्वी सिंहभूम जिले के उत्कृष्ट कार्य करने वाले BC, BC सखी और CSC VLE प्रतिनिधियों ने भी अपने सफल अनुभवों को साझा किया। उपायुक्त ने पूर्वांचल से आई महिला उद्यमियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य और निरंतर सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।

