डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : छोटा गोविंदपुर जलापूर्ति योजना से जुड़े करीब 1.50 लाख लोगों को शुक्रवार से भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। बकाया भुगतान न होने के कारण जेमिनी इंटरप्राइजेज ने 21 पंचायतों में पानी की आपूर्ति बंद करने का फैसला किया है। ठेकेदार अरुण कुमार ने बताया कि वे बकाया राशि के भुगतान के बिना योजना का संचालन करने में असमर्थ हैं।
सुबह से ही पानी की आपूर्ति बंद हो जाने से उन परिवारों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी जो पूरी तरह से इस सप्लाई पर निर्भर हैं। कुमार ने बताया कि 1 जुलाई को ही पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता, उपायुक्त, स्थानीय विधायक और मुखिया को 17 महीने का बकाया भुगतान न होने पर पानी बंद करने की लिखित सूचना दे दी गई थी। इन दस दिनों में गोविंदपुर जलापूर्ति योजना के संचालन या बकाया भुगतान के लिए कोई पहल नहीं की गई।
जल कर की वसूली के बावजूद संकट
यह स्थिति तब उत्पन्न हुई है जब जून महीने में जिला प्रशासन ने छोटा गोविंदपुर जलापूर्ति योजना से पानी का कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं से जल कर वसूली का निर्देश दिया था। ग्राम जल स्वच्छता समिति की अध्यक्ष सुमी केराई के नेतृत्व में 21 पंचायतों की जलसहिया द्वारा प्रति घर से 100 रुपये और फ्लैट से 250 रुपये प्रति माह जल कर वसूला जा रहा है। इसके बावजूद, बकाया भुगतान न होने से लाखों लोगों को पानी के संकट का सामना करना पड़ रहा है।