Bihar:बिहार में ड्रोन की निगरानी में तस्करी का खुलासा, इंटरसिटी एक्सप्रेस की बोगी से बरामद हुई शराब की खेप

Neelam
By Neelam
3 Min Read

बिहार में ड्रोन की मदद से शराब तस्करी का खुलासा हुआ है। कटिहार में रेलवे पुलिस ने ड्रोन की मदद से इंटरसिटी एक्सप्रेस की बोगी में छिपाकर लाई जा रही शराब की बड़ी खेप बरामद की है। बताया जा रहा है कि इनपुट मिलने के बाद ड्रोन कैमरे से ट्रेन पर नजर रखी जा रही थी। जिसके बाद रेलवे पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

बिहार में शराबबंदी लागू है। बावजूद शराब की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में तस्करों पर अब हाईटेक नजर रखी जा रही है। शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए रेल पुलिस ने तकनीकी हथियारों का सहारा लेना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में कटिहार रेल मंडल में रेलवे पुलिस ने ड्रोन तकनीक का उपयोग शुरू किया है।

गुरुवार को बंगाल के सिलीगुड़ी से चलकर बिहार के कटिहार आ रही ट्रेन पर जीआरपी की टीम नजर बनाए हुए थे। गुप्त सूचना के आधार पर जब ट्रेन की निगरानी ड्रोन कैमरे से की गई, तो रेलवे यार्ड में पहुंचते ही एक बोगी में संदिग्ध गतिविधि देखी गई। इसके तुरंत बाद जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने कटिहार स्टेशन पर ट्रेन को रोका और संदिग्ध बोगी की तलाशी ली। तलाशी के दौरान बड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसे बोगी के सीट के नीचे और बैग में छुपा कर रखा गया था।

आरपीएफ इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि सिलिगुड़ी से कटिहार आने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस पर ड्रोन के जरिए निगरानी की जा रही थी। इसी दौरान बोगी में संदिग्ध गतिविधि देखी गई। गुप्त सूचना के आधार पर जब ट्रेन की तलाशी ली गई तो उसमें छुपाकर रखी गई शराब की बड़ी मात्रा बरामद हुई।

इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि आने वाले दिनों में इस तरह की कार्रवाई तेज की जाएगी और ड्रोन के माध्यम से ट्रेनों और रेलवे यार्डों की निगरानी लगातार जारी रहेगी। रेलवे पुलिस का मानना है कि ड्रोन तकनीक शराब तस्करी रोकने में गेमचेंजर साबित हो सकती है। अब सवाल यह उठ रहा है कि जब आसमान से निगरानी हो रही है, तो तस्कर कब तक बच पाएंगे?

Share This Article