तेतुलिया में 103 एकड़ जमीन हड़पने का मामला, CID ने दो को किया गिरफ्तार

KK Sagar
1 Min Read

पाकुड़ : तेतुलिया वन भूमि घोटाले मामले में झारखंड CID ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में जमीन मालिक अजहर और अख्तर हुसैन शामिल हैं।

सूत्रों के मुताबिक, यह मामला कुल 103 एकड़ जमीन घोटाले से जुड़ा हुआ है, जिसमें 87 एकड़ वन भूमि की अवैध खरीद-बिक्री का आरोप है। CID की टीम ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद रांची ले जाने की प्रक्रिया पूरी की।

इस हाई-प्रोफाइल भूमि घोटाले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी कर रही है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....