डिजिटल डेस्क/कोलकाता: प्यार की तलाश में निकली एक युवती को मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर ऐसा दूल्हा मिला, जिसने सपनों का महल तो नहीं बनाया, लेकिन 44 लाख रुपये का चूना ज़रूर लगा दिया। यह चौंकाने वाली घटना हुगली जिले की है, जहां एक कथित व्यवसायी ने शादी का झांसा देकर एक युवती से मोटी रकम ऐंठी और फिर हवा हो गया। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को दबोच लिया है, लेकिन ठगी का मास्टरमाइंड अभी भी फरार है।
शादी की बात, जीएसटी का बहाना
हुगली ग्रामीण पुलिस के अतिरिक्त अधीक्षक कल्याण सरकार ने बताया कि पीड़िता ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई कि मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर उसकी मुलाकात एक शख्स से हुई, जिसने खुद को एक सफल व्यवसायी बताया। बातचीत आगे बढ़ी और दोनों परिवारों ने रिश्ते को आगे बढ़ाने का मन बना लिया। इसी बीच, शातिर ठग ने अपनी जालसाज़ी का खेल शुरू किया। उसने युवती को बताया कि उसके चावल के कारोबार में जीएसटी से संबंधित कोई समस्या आ गई है, जिसके कारण उसका बैंक खाता फ्रीज हो गया है। उसने तुरंत बड़ी रकम की ज़रूरत बताई।
किश्तों में दिए 44 लाख, फिर गायब हुआ दूल्हा
लड़की का परिवार, शादी के सपने संजोए, ठग के झांसे में आ गया। उन्होंने किश्तों में लगभग 44 लाख रुपये पाँच अलग-अलग बैंक खातों में भेज दिए। लेकिन जैसे ही पैसे ठग के हाथ लगे, उसका असली रंग सामने आ गया। उसने युवती से बातचीत बंद कर दी और अपनी मैट्रिमोनियल प्रोफाइल भी डिलीट कर दी। जब युवती को एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गई है, तो उसने तुरंत पुलिस का दरवाज़ा खटखटाया।
दो गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभिषेक राय और जहीर अब्बास नाम के दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। अभिषेक झारखंड के देवघर का रहने वाला है और बंगाल के दक्षिण 24 परगना के गरिया इलाके में भी उसका एक फ्लैट है। वहीं, दूसरा आरोपी हुगली के खानाकुल का निवासी है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से मोबाइल फोन, कई एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक और 6 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। बाकी ठगे गए पैसों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं। साथ ही, पुलिस इन दोनों से पूछताछ कर मुख्य आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
यह घटना एक बार फिर साइबर फ्रॉड और मैट्रिमोनियल साइट्स पर होने वाली ठगी के प्रति आगाह करती है। ऑनलाइन रिश्तों में सावधानी बरतना और किसी भी वित्तीय लेन-देन से पहले पूरी तरह से सत्यापन करना बेहद ज़रूरी है।

