पिछले कुछ समय से बिहार में अपराध की घटनाएं काफी बढ़ गईं हैं। लगातार हो रही आपराधिक वारदातों पर नीतीश कुमार की अगुवाई वाली एनडीए की सरकार विपक्ष के निशाने पर है। अब आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बिहार सरकार पर तंज कसा है। लालू ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश की फोटो के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जोरदार तंज कसा है।

लालू का पीएम मोदी और सीएम नीतीश पर कटाक्ष
राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया हेंडल पर एक पोस्टर शेयर करते हुए हुए लिखा कि गु𝐍𝐃𝐀 राज वाले विज्ञापनी- सुशासनी राजा। लालू की ओर से शेयर किए गए पोस्ट में पीएम मोदी और नीतीश कुमार हाथों में बंदूक लिए नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर पर लिखा हैः “बिहार की सड़कों पर कानून नहीं, अपराधियों का राज चल रहा है।”
तेजस्वी यादव ने भी साधा निशाना
वहीं, बिहार में बढ़ते अपराध पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया हेंडल एक्स पर लिखा कि “इतने मर्डर हो रहे हैं कि कोई गिन भी नहीं सकता। बिहार में इंसानों का जीवन कीड़े मकौड़े से भी सस्ता। सीतामढ़ी में गोली मारकर व्यवसायी की हत्या। पटना में दुकानदार की हत्या। नालंदा में गोली मार नर्स की हत्या। खगड़िया में युवक की गोलीमार हत्या। गया और नालंदा में दो-दो की हत्या! चारों तरफ सरकारी गुंडों की गोलियाँ ही गोलियां। अपराधियों को संरक्षण दे रही सत्ताधारी नेताओं की बोलियां। अपराधियों के साझेदार एनडीए नेता-अधिकारी जाति खोजने में व्यस्त।”