DHANBAD NEWS -उपायुक्त ने एसएसएलएनटी सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का किया निरीक्षण, दिए सुधार के निर्देश

KK Sagar
1 Min Read


रविवार की शाम उपायुक्त आदित्य रंजन ने टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित एसएसएलएनटी सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का दौरा किया। इस दौरान उपायुक्त ने स्कूल परिसर की साफ-सफाई बेहतर करने और “नो कॉस्ट-लो कॉस्ट” गाइडलाइन के अनुसार विद्यालय के संसाधनों का विकास करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने प्रोजेक्ट इंपैक्ट के तहत स्कूल में रखे जिम्मेवारी रजिस्टर की भी जांच की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय के संचालन और गुणवत्ता को और बेहतर बनाने पर जोर दिया।

इस मौके पर डीएमएफटी टीम लीडर शैलेश तिवारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनिल कुमार सिंह, एपीआरओ आलोक कुमार मिश्रा, विद्यालय की प्राचार्या अंजना महतो, शिक्षिका सुधा कुमारी, नागेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार वर्मा, मधु प्रिया सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....