सीसीटीवी कैमरे से लैस होंगी रेलवे के सभी कोच और इंजन

KK Sagar
2 Min Read

नई दिल्ली। यात्रियों की सुरक्षा को और पुख्ता बनाने के लिए भारतीय रेलवे ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। अब देशभर के सभी यात्री कोच और रेल इंजनों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसका ऐलान खुद केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया है।

रेल मंत्री ने बताया कि रेलवे के 74,000 डिब्बों और 15,000 इंजनों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया गया है। इसका उद्देश्य रेलवे में सफर करने वाले यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखना है।

उत्तर रेलवे में प्रायोगिक परियोजना के बाद फैसला

यह निर्णय उत्तर रेलवे में प्रायोगिक तौर पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की समीक्षा के बाद लिया गया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने जब इन कैमरों के उपयोग और लाभ का आकलन किया, तो उन्होंने इसे पूरे देश में लागू करने का निर्देश दे दिया।

कहां लगेंगे कैमरे?

रेलवे मंत्रालय के अनुसार, यात्रियों की गोपनीयता का पूरा ध्यान रखते हुए कैमरे मुख्यतः सामान्य आवागमन वाले स्थानों और डिब्बों के प्रवेश मार्गों पर लगाए जाएंगे।

हर कोच में 4 कैमरे: प्रत्येक यात्री डिब्बे में 4 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इनमें से 2 कैमरे कोच के दोनों प्रवेश द्वारों पर रहेंगे।

हर इंजन में 6 कैमरे: रेल इंजन के आगे, पीछे और दोनों साइड में एक-एक कैमरा लगेगा। इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर भी कैमरे लगाए जाएंगे।

क्यों जरूरी है सीसीटीवी?

भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्कों में से एक है। रेलवे प्रतिदिन 13,000 से ज्यादा यात्री ट्रेनें चलाता है, जिनसे करीब 2.4 करोड़ लोग रोजाना सफर करते हैं।

सीसीटीवी कैमरे से न केवल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि चोरी, छेड़छाड़, उत्पीड़न और आपराधिक घटनाओं पर भी लगाम लगेगी। वहीं, किसी आपात स्थिति जैसे आग, दुर्घटना या चिकित्सा आपातकाल में घटनास्थल की वास्तविक स्थिति का आकलन करने में भी इन कैमरों की मदद ली जाएगी।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....