विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज है। सभी राजनीतिक दल चुनाव को लेकर मैदान में उतरने की रणनीति तय कर रहे हैं। सीट बंटवारे से लेकर उम्मीदवारों के चयन को लेकर मंथन जारी है। इस बीच बिहार में विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में आज दिल्ली में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ बिहार कांग्रेस के प्रमुख नेताओं की एक अहम बैठक होने जा रही है।

खरगे और राहुल गांधी भी होंगे शामिल
कांग्रेस मुख्यालय में होने वाली इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी प्रमुख रूप से शामिल होंगे। बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्ण अल्लावरु, बिहार से सभी कांग्रेस सांसद और बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान भी इस महत्वपूर्ण चर्चा का हिस्सा होंगे।
घटक दलों के साथ आम सहमति को लेकर होगा मंथन
इस बैठक में चुनावी रणनीति और महागठबंधन के भीतर सीट बंटवारे जैसे अहम मुद्दों पर गहन चर्चा की जाएगी। नेताओं के बीच इस बात पर भी विचार-विमर्श होगा कि कैसे सभी घटक दल एकजुट होकर चुनाव लड़ें और जनता के बीच एक सकारात्मक संदेश दें। सीट बंटवारे पर पार्टी के भीतर आम सहमति बनाने के बाद, कांग्रेस महागठबंधन के अन्य सहयोगियों के साथ अंतिम दौर की बातचीत के लिए तैयार रहेगी।
पार्टी के भीतर सीट बंटवारे पर आम सहमति की कोशिश
इससे पहले महागठबंधन के सभी घटक दलों की 12 जुलाई को पटना में बैठक हुई थी। जिसमें सीटों के बंटवारे को लेकर प्रारंभिक चर्चा हुई। अब कांग्रेस नेतृत्व दिल्ली में बिहार के अपने नेताओं से इस मुद्दे पर राय लेगा। सीट बंटवारे पर पार्टी के भीतर आम सहमति बनने के बाद कांग्रेस महागठबंधन के अन्य घटक दलों के साथ अंतिम दौर की बातचीत के लिए तैयार रहेगी।