डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : सावन की पहली सोमवारी के अवसर पर आज जमशेदपुर के शिवालयों में श्रद्धालुओं का भारी हुजूम उमड़ पड़ा। सुबह से ही मंदिरों के बाहर लंबी कतारें देखी गईं, जहां भक्त भोलेनाथ को जल चढ़ाने और उनका आशीर्वाद पाने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते दिखे।

शहर के प्रमुख मंदिरों साकची मनोकामना शिव मंदिर, शीतला मंदिर, एग्रिको शिव मंदिर, गोविंदपुर शिव मंदिर में विशेष रूप से भीड़ देखने को मिली। भक्तों ने श्रद्धापूर्वक शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र, धतूरा और फूल अर्पित किए। इस दौरान हर-हर महादेव, जय भोलेनाथ और बम-बम भोले के जयकारे गूंजते रहे, जिससे माहौल पूरी तरह से भक्तिमय हो गया।

सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंदिरों के आसपास पुलिस बल तैनात किए गए थे। साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्वयंसेवकों ने भी व्यवस्था संभालने में सहयोग किया। कई स्थानों पर स्थानीय संगठनों द्वारा भंडारे और प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं में पहली सोमवारी को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला।
कई भक्तों ने बताया कि वे सालों से सावन की हर सोमवारी को भगवान शिव का जलाभिषेक करते आ रहे हैं और इससे उन्हें मानसिक शांति मिलती है। आने वाली सोमवारी को भी इसी तरह की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है, क्योंकि सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है और इसमें उनकी पूजा का विशेष महत्व माना जाता है।

