बोकारो जिले के गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत लुगूबुरु पहाड़ के जंगल में बुधवार सुबह सुरक्षाबलों और भाकपा माओवादी के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। करीब 5 बजे शुरू हुई इस कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने 25 लाख के इनामी नक्सली बीरसेन दस्ते के दो सदस्यों को मार गिराया। दोनों के शव बरामद कर लिए गए हैं।
मुठभेड़ के दौरान कोबरा-209 बटालियन का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे एयरलिफ्ट कर रांची ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई।
खुफिया सूचना पर चला सर्च ऑपरेशन
पुलिस को खुफिया विभाग से जानकारी मिली थी कि बिरहोरडेरा के जंगल में माओवादी दस्ते के सदस्य छिपे हैं। इसी के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च अभियान शुरू किया। सुबह लगभग 6 बजे दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई, जो अभी भी रुक-रुक कर जारी है।
इनामी नक्सली कुंवर मांझी भी मारा गया
मुठभेड़ में पुलिस ने 5 लाख के इनामी नक्सली कुंवर मांझी को भी मार गिराया। कुंवर मांझी अप्रैल में हुई मुठभेड़ के दौरान भागने में सफल रहा था, लेकिन इस बार वह कोबरा बटालियन और जिला पुलिस की कार्रवाई में ढेर हो गया।
AK-47 बरामद, एक नक्सली बिना वर्दी के
मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों ने एक AK-47 राइफल भी जब्त की है। मारे गए नक्सलियों में से एक बिना वर्दी में था, जिससे उसके स्थानीय होने की भी आशंका जताई जा रही है।
एसपी बोले- जारी है सर्च ऑपरेशन
बोकारो के एसपी ने बताया कि इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। सुरक्षाबल पूरे जंगल में संभावित नक्सलियों की तलाश कर रहे हैं। रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है, स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।