अमेरिका के अलास्का में एक बार फिर जोरदार भूकंप से दहशत का माहौल बन गया है। बुधवार को दोपहर 12 बजकर 37 मिनट पर अलास्का के तट पर 7.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार, भूकंप का केंद्र सैंड पॉइंट शहर से करीब 87 किलोमीटर दक्षिण में और जमीन से 20.1 किलोमीटर की गहराई में था।
भूकंप के बाद दक्षिण अलास्का और अलास्का प्रायद्वीप में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है। राष्ट्रीय सुनामी चेतावनी केंद्र (पामर) ने बताया कि भूकंप के बाद सुनामी की पुष्टि हो चुकी है और इसके प्रभाव पड़ने की आशंका है।
अलास्का की कुल जनसंख्या लगभग 7.5 लाख है और इस इलाके में भूकंप की वजह से लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। सड़कों पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। फिलहाल नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।
किन क्षेत्रों में चेतावनी?
सुनामी की चेतावनी दक्षिण अलास्का और अलास्का प्रायद्वीप के कैनेडी एंट्रेंस (होमर से 40 मील दक्षिण-पश्चिम) से लेकर यूनिमक पास (उनालास्का से 80 मील उत्तर-पूर्व) तक के प्रशांत तटीय क्षेत्रों के लिए जारी की गई है।
गौरतलब है कि अलास्का भूकंपीय रूप से दुनिया के सबसे संवेदनशील इलाकों में से एक है। यहां अक्सर तेज झटके महसूस किए जाते हैं। प्रशासन अलर्ट मोड में है और लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की जा रही है।