चुनाव साल में बिहार में लगातार हो रही हत्याओं ने शासन पर सवाल खड़े कर दिए है। राजधानी पटना समेत दूसरे कई जिलों में आपराधिक वारदातों में तेजी से इजाफा हुआ है। वहीं, पुलिस-प्रशासन इसे नियंत्रित करने में असफल साबित हो रही है। इस बीच पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने बुधवार को बिहार के राज्यपाल से मुलाकात की और राज्य में तत्काल राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की।

पटना के पारस हॉस्पिटल में इलाज कराने आए कैदी की हत्या के बाद सांसद पप्पू यादव राजभवन पहुंचे। राज्यपाल से मुलाकात और बिहार में बढ़ते अपराधन को लेकर की। मुलाकात के बाद निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार शासन नहीं चला पा रहे हैं। बीजेपी शासन चला रही है। बिहार में लगातार अपराध हो रहे हैं। बिहार में एकमात्र विकल्प है राष्ट्रपति शासन लगाया जाए।
पैसों के बदौलत नेतानगरी कर रहे लोग- पप्पू यादव
पप्पू यादव ने कहा कि अब बिहार में बाकी ही क्या रह गया। उन्होंने आज पारस हॉस्पिटल में हुई वारदात को लेकर कहा कि जहां यह घटना हुई उससे 200 मीटर दूर क्वाटर है, बगल में थाना है। फिर भी यहां ऐसे दिनदहाड़े गोलियां चलाई जा रही हैं। उन्होंने नीतीश सरकार के नेताओं को घेरते हुए कहा कि बिहार में सिर्फ अब इन नेताओं की नेतानगरी ही बच गई है। ये लोग पैसों के बदौलत नेतानगरी करते हैं।
एनकाउंटर के आधार हो रहे एनकाउंटर- पप्पू यादव
राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए यादव ने कहा कि यहां जो भी एनकाउंटर होते हैं वह जाति के आधार पर होते हैं। गलत एनकाउंटर किए जाते है और इसके बाद सरकार एनकाउंटर करने वाले शूटर को बचाती है। निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि सरकार माफिया राज खत्म करने की बात करती है, लेकिन यही लोग माफियाओं को पालते है।
रामाकांत यादव हत्याकांड में उपमुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप
पप्पू यादव ने कहा कि रमाकांत यादव हत्या और गोपाल खेमका हत्या की सीबीआई जांच होनी चाहिए। रामाकांत यादव हत्याकांड में पूर्णिया सांसद ने आरोप लगाया कि इस मामले में एक उपमुख्यमंत्री लीपापोती कर रहे हैं। पारस अस्पताल में इतनी सुरक्षा के बीच हत्या होती है, नर्स पर पिस्तौल ताना जाता है। जबकि प्रशासन कह रहा है कि हत्या जिसकी हुई वो शूटर था। तो क्या अब शूटर से शूटर की हत्या कराएंगे। उन्होंने कहा कि अब आम जनता सुरक्षित नहीं रह गयी है, नीतीश कुमार का शासन नहीं रह गया है।