वीमेंस यूनिवर्सिटी के नवनिर्मित भवन को प्रभारी प्राचार्या को किया हैंड ओवर

Anupam Kumar
2 Min Read

– वीमेंस यूनिवर्सिटीबोर्ड ऑफ गवर्नर्स व प्रोजेक्ट मानिटरिंग युनिट की तरफ से रूसा को-ऑर्डिनेटर रही मौजूद

जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के सिदगोड़ा स्थित नवनिर्मित भवन को सोमवार को राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के कंपोनेंट एक के तहत अधिग्रहण कर लिया गया है। प्रभारी प्राचार्या डॉ.सबीहा यूनुस को जेएसबीसीसीएल के प्रबंधक सह कार्यपालक अभियंता उज्ज्वल नाग ने हैँड ओवर किया। मौके पर प्रभारी प्रचार्या ने कहा कि केयू की पूर्व कुलपति सह वीमेंस कॉलेज की पूर्व प्राचार्या प्रो़ शुक्ला मोहंती के अथक प्रयास से आज अपने नये भवन को भी प्राप्त करके साकार हुआ है। यह विवि पूरे जमशेदपुर की छात्राओं के लिए उपहार है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रधान सहायक विश्वंभर यादव ने कहा कि प्रोफेसर शुक्ला महांती के अथक परिश्रम के चलते आज यह उपलब्धि हम सभी को प्राप्त हुई है। हम सभी इसके लिए गौरवान्वित हैं। इस अवसर पर जेएसबीसीसीएल के प्रबंधक सह कार्यपालक अभियंता उज्जवल नाग ने कहा कि राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान तथा उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग से प्राप्त निर्देशों के आलोक में भवन का निर्माण कार्य किया गया। यह एक महत्वाकांक्षी परियोजना थी। स्त्री शिक्षा के इस महत्वपूर्ण संस्थान के निर्माण कार्य को पूर्ण करके हमें संतुष्टि का अनुभव हो रहा है। इस मौके पर वीमेंस कॉलेज के रूसा बोर्ड ऑफ गवर्नर्स व प्रोजेक्ट मानिटरिंग युनिट की तरफ से रूसा को-ऑर्डिनेटर डॉ.सोनाली सिंह, डॉ.जावेद अहमद, डॉ.रमा सुब्रमण्यम, डॉ.अन्नपूर्णा झा, डॉ़ आरपी सिंह, अमिताभ घोष, युधिष्ठिर चंद, डॉ राजेंद्र जायसवाल, डॉ सनातन दीप, डॉ.अविनाश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे। इनके अलावा जेएसबीसीसीएल के कनीय अभियंता व वीमेंस कॉलेज पीएमयू के सम्मानित सदस्य महेंद्र कुमार प्रधान आदि उपस्थित थे। प्रभारी प्राचार्या ने कहा कि अधिग्रहण संबंधी सूचना राज्य परियोजना निदेशालय, राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग को भेज दी गई है। आगे की प्रक्रिया विभाग से प्राप्त निर्देशों के आलोक में संपन्न की जाएगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *