निरसा में अवैध खनन के दौरान हादसा के बाद पंचेत के लुचीबाद में भी धंसी चाल, कोयला काट रहे मजदूर भागे

KK Sagar
4 Min Read
प्रतिकात्मक छवि

धनबाद/निरसा। निरसा के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध कोयला खनन का काला कारोबार लगातार जारी है। शनिवार को अवैध खनन के दौरान दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत की चर्चा है। हालांकि पुलिस ने इस पूरे मामले से पल्ला झाड़ लिया है और किसी भी घटना की पुष्टि नहीं की है।

पहला हादसा : राजा कोलियरी ओसीपी में चाल धंसी, न्यू भमाल के युवक की मौत

इसीएल मुगमा क्षेत्र की राजा कोलियरी ओसीपी में अवैध खनन के दौरान शनिवार कों चाल धंस गई। इस हादसे में 22 वर्षीय विशाल स्वर्णकार की मौत हो गई। विशाल न्यू भमाल निवासी था और घर में सबसे छोटा बेटा था। घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों में कोहराम मच गया।

ग्रामीणों ने बताया कि विशाल घर की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए अवैध खनन में लगा था। घटना के बाद शव को आनन-फानन में निकालकर परिजन घर ले आए और अंतिम संस्कार की तैयारी कर दी। भय के कारण किसी ने पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी। लेकिन स्थानीय मुखिया ने कोयला तस्करी पर सवाल उठाते हुए जिस तरह से तस्करों के नाम उजागर किए हैं इसमें कई सवाल खड़े हो रहे हैं प्रबंधन को भी पूरे मामले पर जांच पड़ताल करने की जरूरत है

दूसरा हादसा : सीवी एरिया में चाल धंसने से तीन घायल

निरसा के सीवी एरिया-12 के लूचीबाद में भी अवैध खनन के दौरान चाल धंस गई। इसमें कई मजदूर के घायल होने की सूचना है हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और प्रशासन ने इस घटना से भी अनभिज्ञता जताई है।

जबकि लोगों का कहना है कि सभी मजदूर बंगाल के रहने वाले हैं। घटना की सूचना दबाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।

खुलेआम कोयले की तस्करी, प्रशासन बेखबर

इन दोनों हादसों ने कोयला क्षेत्र में अवैध खनन और तस्करी के काले कारोबार की पोल खोल दी है। दिन में बोरियों में कोयला भरकर स्टॉक किया जाता है और रात में खुलेआम तस्करी की जाती है।

पुलिस और प्रशासन के इनकार ने घटनाओं पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। डर के माहौल में लोग प्रशासन तक अपनी बात भी नहीं पहुंचा पा रहे हैं।

लेकिन जिस तरह से कोयले की तस्करी हो रही है उसमें अधिकारियों पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में तमाम तरह के दावे खनिज संपदाओं की चोरी पर रोकने को लेकर की जाती है लेकिन धरातल पर वह शून्य साबित हो रही है नतीजा अवैध खनन के दौरान चाल धंसना अब आम बात हो गई है कोयला तस्कर लगातार अवैध खनन में महारत हासिल कर रहे हैं और जिनके ऊपर खनिज संपदाओं की चोरी रोकने की जिम्मेवारी है उनकी चुप्पी बहुत कुछ ब्या कर रही है।


सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार लुचीबाद में कोयला तस्करी में कोई हजारीबाग का रहने वाले किसी सिंह बंधु नामक शख्स का नाम आ रहा है । हालांकि जिस तरह से अवैध खनन के दौरान चाल धंसने की बातें सामने आ रही है इसमें जिमवारों पर सवाल खड़े होना लाजमी है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....