एचसीजी अब्दुर रज़्ज़ाक अंसारी कैंसर अस्पताल, रांची और लायंस क्लब ऑफ धनबाद-कोल कैपिटल के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में कैंसर की शीघ्र पहचान के प्रति जनजागरूकता फैलाने के उद्देश्य से वॉकाथॉन का आयोजन किया गया।
सुबह 6:30 बजे शुरू हुए इस वॉकाथॉन में 250 से अधिक लोगों ने भाग लिया। प्रतिभागियों में कॉलेज के छात्र, सामाजिक संगठनों के सदस्य, साथी फाउंडेशन के बच्चे, सैया संस्था के प्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक शामिल रहे। कार्यक्रम में एकॉर्ड इवेंट मैनेजमेंट रांची ने भी सहयोग दिया।

वॉक के बाद ज़ुम्बा का आयोजन किया गया जिसमें प्रशिक्षित ज़ुम्बा ट्रेनर्स ने प्रतिभागियों को स्वस्थ जीवन के लिए सक्रिय रहने का संदेश दिया।
समय रहते कैंसर की पहचान है जीवन रक्षक – डॉ. आफताब आलम अंसारी
कार्यक्रम के दौरान एचसीजी कैंसर अस्पताल, रांची के वरिष्ठ रेडियेशन ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. मो. आफताब आलम अंसारी ने कहा,
“कैंसर के कई प्रकार यदि शुरुआती अवस्था में पकड़ में आ जाएं तो उनका पूरा इलाज संभव है। इसलिए नियमित स्वास्थ्य जांच को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।”
उन्होंने बताया कि समय पर निदान से न सिर्फ उपचार सफल होता है बल्कि कम खर्चीले विकल्प भी उपलब्ध रहते हैं।
लायंस क्लब ने निभाई अहम भूमिका
लायंस क्लब ऑफ धनबाद-कोल कैपिटल के अध्यक्ष लायन मुकेश बर्मन, कोषाध्यक्ष लायन प्रज्वल भट्टाचार्य और सचिव लायन संतोष यादव ने भी कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाई। लायन मुकेश बर्मन ने कहा,
“कैंसर की शीघ्र पहचान से हजारों जीवन बचाए जा सकते हैं। यह वॉकाथॉन समाज में स्वास्थ्य के प्रति सजगता का संदेश है।”
एचसीजी कैंसर सेंटर ने जताया संकल्प
एचसीजी अब्दुर रज़्ज़ाक अंसारी कैंसर अस्पताल, रांची के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर इरशाद खान ने कहा,
“समुदाय में जागरूकता लाना सबसे अहम है। हमारा उद्देश्य सिर्फ इलाज देना नहीं, बल्कि लोगों को समय रहते स्क्रीनिंग के लिए प्रेरित करना भी है।”
एचसीजी के रीजनल बिजनेस हेड (आंध्रप्रदेश एवं पूर्वी भारत) प्रतीक जैन ने कहा,
“हम न सिर्फ उन्नत कैंसर चिकित्सा में बल्कि जनजागरूकता अभियानों में भी आगे रहना चाहते हैं। यह वॉकाथॉन समाज की बदलती सोच का प्रतीक है।”
एचसीजी कैंसर अस्पताल, रांची – एक परिचय
एचसीजी अब्दुर रज़्ज़ाक अंसारी कैंसर अस्पताल, रांची, पूर्वी भारत में कैंसर चिकित्सा के क्षेत्र में अग्रणी केंद्र है। यहां सर्जिकल, मेडिकल और रेडियेशन ऑन्कोलॉजी के साथ बाल कैंसर चिकित्सा में भी विशेषज्ञता उपलब्ध है। अस्पताल में आधुनिक पीईटी-सीटी स्कैन जैसी सुविधाएं और एडवांस्ड ट्रीटमेंट पद्धतियाँ अपनाई जाती हैं।
इस वॉकाथॉन के माध्यम से एचसीजी कैंसर सेंटर और लायंस क्लब ने समाज को कैंसर की प्रारंभिक पहचान के महत्व का संदेश दिया, ताकि लोग स्वस्थ जीवन के प्रति जागरूक और सजग बनें।