सोमवार से शुरू हो रहा संसद का मानसून सत्र, विपक्ष ने सरकार को घेरने की बनाई रणनीति

KK Sagar
2 Min Read

नई दिल्ली। संसद का मानसून सत्र आज 21 जुलाई से शुरू हो रहा है, जो एक महीने तक यानी 21 अगस्त तक चलेगा। सत्र के हंगामेदार रहने के पूरे आसार हैं। विपक्ष ने कई अहम मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है। इससे पहले इंडिया गठबंधन के 24 दलों के प्रमुख नेताओं ने बैठक कर रणनीति तैयार की।

रविवार को हुई सर्वदलीय बैठक में सरकार ने कहा है कि वह विपक्ष के उठाए गए सभी मुद्दों पर चर्चा करने और उचित जवाब देने के लिए तैयार है।

किन मुद्दों पर हो सकता है हंगामा?

विपक्ष की ओर से संसद में जिन मुद्दों पर घेराबंदी की जाएगी उनमें प्रमुख हैं:

बिहार में वोटर लिस्ट विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR)

पहलगाम आतंकी हमला

ऑपरेशन सिंदूर

अहमदाबाद विमान हादसा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान, जिसमें उन्होंने भारत-पाक के बीच सीजफायर में मध्यस्थता का दावा किया है

संसद सत्र के पहले दिन का एजेंडा

सुबह 10:15 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कस्टमरी बयान देंगे।

लोकसभा में इनकम टैक्स बिल पर बनी सेलेक्ट कमेटी अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। इस बिल को इस सत्र में पास कराने की तैयारी है।

स्पीकर चैंबर में बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक होगी, जिसमें सप्ताह भर के कामकाज की रूपरेखा तैयार होगी।

जस्टिस वर्मा पर महाभियोग की प्रक्रिया शुरू करने पर भी चर्चा हो सकती है।

पिछले तीन महीने में दिवंगत हुए 7 सांसदों और पूर्व सांसदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

सरकार ने क्या कहा?

सर्वदलीय बैठक में सरकार ने कहा कि वह विपक्ष के सभी मुद्दों पर चर्चा करने को तैयार है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े दावों पर भी सरकार सदन में जवाब देगी।

विपक्ष ने क्यों कसी कमर?

इंडिया गठबंधन के नेताओं ने साफ किया है कि वे इस सत्र में पहलगाम आतंकी हमले, ऑपरेशन सिंदूर, ट्रंप के बयान, बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण जैसे मुद्दों को जोर-शोर से उठाएंगे।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....